Breaking NewsMain Slidesअंतर्राष्ट्रीय
स्कूली बस के खाई में गिरने से सात छात्रों की मौत
दार एस सलाम, तंजानिया के उत्तरी आरुशा क्षेत्र में शुक्रवार को एक स्कूली बस के खाई में गिर जाने से कम से कम सात छात्रों की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गए। स्थानीय पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस आयुक्त (संचालन एवं प्रशिक्षण) अवधी हाजी ने बताया कि कल स्थानीय समयानुसार सुबह करीब छह बजे बस छात्रों को लेकर स्कूल लेकर जा रही थी तभी खाई में गिर गयी।
उन्होंने कहा कि चार छात्रों , एक शिक्षक और चालक को बचा लिया गया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी हालत में सुधार हो रहा है।
आरुशा क्षेत्र में गत सप्ताह से भारी बारिश हो रही है जिससे बुनियादी ढांच के लिए भयावह आपात स्थिति पैदा हो गयी है।