Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेश

सोनभद्र में अवैध वसूली के मामले में पांच पुलिसकर्मी निलंबित

सोनभद्र, उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हिंदूआरी चौकी में तैनात पाँच पुलिसकर्मियों को अवैध वसूली करने के मामले में निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने मंगलवार को बताया कि बीते दिनों से कई सिपाहियों द्वारा बाहरी व्यक्ति की सहायता से अवैध वसूली की शिकायत मिल रही थी। इस मामले में संबंधित चौकी प्रभारी से जाँच कराया गया। सोमवार को मिली जाँच रिपोर्ट के आधार पर हिंदुआरी चौकी में तैनात पाँच सिपाहियों हेड कांस्टेबल आशीष कुमार यादव, धनंजय राय, रमादत्त दुबे, कांस्टेबल संदीप कुमार निर्मल, विजय प्रसाद गौंड को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही वसूली में लिप्त रहे प्राइवेट व्यक्तियों की भी तलाश की जा रही है।

निलंबित सिपाहियों के विरुद्ध विभागीय जाँच के आदेश भी दिए गए हैं। अभी कई और चौकी क्षेत्रों में इस तरह के अवैध वसूली की शिकायतें आ रही हैं जिनकी जाँच कराई जा रही है, दोषी पाए जाने पर उनके विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button