Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेशलखनऊ

सीतापुर: सेल्फी के चक्कर में बच्चे सहित दंपती की रेल से कटकर हुई मौत

सीतापुर, उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के थाना हरगांव अंतर्गत कौती कालन के पास शारदा सहायक नहर के पुल पर बुधवार दिन में सेल्फी लेते समय अचानक ट्रेन के आ जाने से पति-पत्नी और बच्चे की रेल से कट कर मृत्यु हो गई।

पुलिस सूत्रों ने इस घटना के बारे में बताया कि लहरपुर के शेखपुरा मोहल्ले के एक परिवार मोहम्मद असलम (27) उसकी पत्नी आयशा (25) और ढाई वर्षीय अकरम के साथ बुआ के यहां आए थे । वहां पर वह मेला देखने आए थे बाद में यह लोग नहर रेल पटरी पर शारदा सहायक नहर रेल के पुल के बीच खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे ,तभी 05086 लखनऊ पीलीभीत पैसेंजर ट्रेन हरगांव से लखीमपुर खीरी की तरफ तेजी से आ रही थी।

सेल्फी के चक्कर में यह लोग उसकी आवाज को सुन नहीं सके और जब ट्रेन पास में आ गई तो तेजी से पुल पार करने की कोशिश करने लगे लेकिन तभी यह तीनों लोग ट्रेन की चपेट में आ गए और घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अभियोग दर्ज करके वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

Back to top button