Breaking NewsMain Slidesभारत
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नौसेना भवन का उद्घाटन किया
नयी दिल्ली, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को यहां नवनिर्मित नौसेना भवन का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार , नौसेना के वरिष्ठ अधिकारी और रक्षा मंत्रालय के अधिकारी उपस्थित थे। यह भवन दिल्ली छावनी क्षेत्र में बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि अब तक नौसेना मुख्यालय के लिए राजधानी दिल्ली में अलग से भवन नहीं था जबकि वायु सेना और सेना के मुख्यालय के लिए अलग से भवन हैं।