Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेश

महोबा में नागपंचमी का पर्व हर्षोल्लास से संपन्न

महोबा, उत्तर प्रदेश मे बुंदेलखंड के महोबा जिले मे नाग पंचमी का पर्व आज श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर यहां आकर्षक शोभायात्रा निकली गयी। मेला और दंगल के जगह .जगह आयोजन किये गए। नाग पंचमी के चलते सुबह से ही शिवालयों मे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजा आराधना की। साँप के बिलों के निकट दूध भरे हुये कटोरे रख कर लोगों ने नाग देव की पूजा अर्चना की।

गोरखगिरी स्थित नाग देव मंदिर मे इस अवसर पर विशेष पूजन अनुष्ठान का आयोजन किया गया, जिसमे भारी संख्या मे लोगो ने शिरकत की। चौरसिया नव युवक कल्याण समिति द्वारा पान मंडी से नागदेव की परम्परागत शोभायात्रा निकाली गई जिसमे सुसज्जित झांकिया जन आकर्षण का केंद्र रहीण् नगर भ्रमण के उपरान्त शोभायात्रा का समापन नाग मंदिर मे हुआ।

नाग पूजा के धार्मिक पर्व के मद्देनजर महोबा जिले मे पान किसानों ने आज अपने कारोबार को पूर्ण रूप से बंद रखा। किसानों ने पान बरैजो,खेतोँ मे परिवार समेत पहुंच कर पूजन किया। उल्लेखनीय है कि पान को नागबेल कहा जाता है। मान्यता है कि पाताल लोक के राजा वासुकी ने पान की बेल पृथ्वी को उपहार मे दी थी। न की दुकानो सहित पान का समस्त कारोबार पूरी तरह ठप रहा। चरखारी के मदारन देवी मंदिर, श्रीनगर मे हनुमान मंदिर, कुलपहाड व बेलाताल मे बाघ विराजन मंदिर समेत जिले मे दर्जनों स्थानों पर नाग पंचमी के मेलों का आयोजन हुआ जिनमे ग्रामीणों ने झूलाए खेल तमाशों से मौज मनोरंजन किया। कुश्ती दंगल प्रतियोगिताओ मे दूर दूर से आये नामी गिरामी पहलवानो ने अपने दांव पेंच दिखाए।

Related Articles

Back to top button