Breaking NewsMain Slidesराज्य

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः भाजपा ने जारी की 22 उम्मीदवारों की सूची

नयी दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिये प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की, जिसमें 22 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी की गयी सूची के मुताबिक पार्टी ने लातूर ग्रामीण विधानसभा सीट पर श्री रमेश कराड को उम्मीदवार बनया है।

गौरतलब है कि यहां पर कांग्रेस ने दिग्गज नेता विलासराव देशमुख के पुत्र धीरज विलासराव देशमुख को मैदान में उतारा है। इस तरह से अब यहां पर लड़ाई श्री कराड और श्री देशमुख के बीच देखने को मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि भाजपा ने इससे पहले अपनी पहली सूची में 99 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया था। इस तरह से पार्टी अब तक 121 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर सूची जारी की है। महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिये 20 नवंबर को मतदान होगा और नतीजे 23 नवंबर को आयेंगे।

भाजपा की ओर से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिये जारी उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है….

1 धुले ग्रामीण राम भदाणे

2 मलकापुर चैनसुख मदनलाल संचेती

3 अकोट प्रकाश गुणवंतराव भारसाकले

4 अकोला पश्चिम विजय अग्रवाल

5 वाशिम श्याम खोडे

6 मेलघाट केवलराम काले

7 गढ़चिरौली डॉ. मिलींद नरोटे

8 राजुरा देवराव भोंगले

9 ब्रह्मपुरी कृष्णलाल सहारे

10 वरोरा करण देवतले

11 नासिक मध्य देवयानी सुहास फरांदे

12 विक्रमगढ़ हरिश्चंद्र सखाराम भोये

13 उल्लहासनगर कुमार उत्तमचंद आयलानी

14 पेन रवींद्र दगडू पाटिल

15 खड़कवासला भिमराव तापकीर

16 पुणे छावनी सुनील कांबले

17 कस्बा पेठ हेमंत नारायण रासने

18 लातूर ग्रामीण रमेश कराड

19 सोलापुर शहर मध्य देवेंद्र कोठे

20 पंढरपुर समाधान आवताड़े

21 शिराला सत्यजित देशमुख

22 जत गोपीचंद कुंडलिक पडलकर

Related Articles

Back to top button