Breaking NewsMain Slidesराज्य

बाढ़ से निपटने के लिए युद्धस्तर पर तैयारी कर रही सरकार : आतिशी

नयी दिल्ली, दिल्ली की राजस्व मंत्री आतिशी ने कहा कि यहाँ संभावित बाढ़ को लेकर युद्धस्तर पर सरकार तैयारियाँ कर रही है।

आतिशी ने राजस्व एवं सिंचाई नियंत्रण विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ यमुना बाज़ार और पुराना पुल इलाक़ों में आज बाढ़ की तैयारियों का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि बाढ़ को लेकर विभागों की तैयारियाँ पूरी है। बाढ़ की स्थिति में मोटर बोट, गोताखोर और मेडिकल टीमें किसी भी कार्रवाई के लिए तैयार रहेंगी। साथ ही बाढ़ की स्थिति में राजस्व विभाग द्वारा राहत शिविर लगाने संबंधित तैयारियाँ भी पूरी है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछले साल यमुना का जलस्तर 40 सालों में सबसे ऊपर गया था और इस कारण यमुना के निचले इलाक़ों में बाढ़ की समस्या आ गई थी। इसे देखते हुए सरकार ने इस साल काफ़ी पहले से ही बाढ़ को लेकर तैयारियाँ शुरू कर दी है ताकि यदि बाढ़ आये तो हम उससे निपटने और राहत-बचाव कार्यों के लिए तैयार रहे।

आतिशी ने कहा कि इस साल दिल्ली सरकार तैनात है, तैयार है। उन्होंने कहा कि संभावित बाढ़ की स्थिति में यदि कम समय में भी निचले इलाक़ों से लोगों को निकालना पड़ा तो सरकार उसके लिए भी तैयार है।

Related Articles

Back to top button