बस्ती में इंसेफेलाइटिस के 46 तथा डेंगू के 48 मरीज मिले
बस्ती, उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई) के 46 तथा डेंगू के 48 मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि जिले के विभिन्न गांवों से जेई के 46 मरीज पाये गये है, जिनका इलाज चल रहा है। सभी लोग खतरे से बाहर है। उनके सम्पर्क मे आये हुए लोगो की भी जांच कराया जा रहा है तथा उनके आवास और पूरे गांव मे दवा का छिड़काव कराया गया है।
जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई) के अलावा डेंगू के 48 मरीज पाये गए है डेंगू के मरीजों को अलग करके उनका इलाज किया जा रहा है। कुछ मरीजो को प्लेटलेट्स जरूरत थी जिसकी व्यवस्था कर ली गयी है। निजी चिकित्सालयों के प्रबन्धकों को अवगत कराया गया है कि अगर जेई या डेंगू के मरीज मिलते है तो तुरन्त उनका इलाज किया जाये और मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को सूचित किया जाये, जिससे उनके घर के पास तथा गांव मे दवा का छिड़काव कराया जा सके और उनसे जितने लोग सम्पर्क मे आये है उनका भी जांच कराया जा सके।