Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेश

बसपा प्रत्याशी ने परिणाम घोषित होने से पहले ही मानी हार

फिरोजाबाद, फिरोजाबाद संसदीय क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के लोकसभा प्रत्याशी चौधरी वशीर ने चुनाव परिणाम घोषित होने से पूर्व अपनी हार स्वीकार कर ली है। उन्होने एक वीडियो जारी करके कहा है कि फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर सीधी टक्कर सपा और भाजपा के मध्य है।

उन्होंने फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर जीत हासिल करने के लिये खूब जनसम्पर्क किया, और मुस्लिमों को समझाया कि बसपा का परम्परागत वोट उनके साथ है। इस लिये वे उन्हे अपना मत देकर सहयोग करे, अन्यथा पछताना पड़ेगा।

बसपा प्रत्याशी बशीर ‌ने उन मुस्लिम मतदाताओं‌‌ का‌ शुक्रिया और आभार जताया जिन्होंने उनका समर्थन किया लेकिन वहीं उन्होंने‌ अफसोस जाहिर करते हुए उन मुस्लिम मतदाताओं को‌ जिन्होंने समझाने बुझाने के बाद भी उन्हें समर्थन नहीं दिया ‌ऐसे लोगों को सैफई परिवार का गुलाम बताया गया है जिन्होने स्थानीय ‌नेताऔ के‌ प्रभाव मे ‌ अपने भाई को छोड़कर समाजवादी पार्टी प्रत्याशी का समर्थन किया है। ‌
यह‌ विडियो‌ काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button