Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेशलखनऊ

बसपा ने उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की ,दो के नाम बदले

लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने लोकसभा चुनाव के लिये शुक्रवार को उम्मीदवारों की छठी सूची जारी कर दी। नयी सूची में नौ उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है जबकि वाराणसी और फिरोजाबाद में उम्मीदवार बदले गये हैं।

हरदोई लोकसभा क्षेत्र से विधानसभा पार्षद भीमराव अंबेडकर को टिकट दिया गया है जबकि संतकबीरनगर से मोहम्मद आलम, फतेहपुर से मनीष सचान,सीतापुर से महेन्द्र सिंह यादव, महराजगंज से मोहम्मद मौसमे आलम, मिश्रिख (सु) से बीआर अहिरवार, मछलीशहर (सु) कृपाशंकर सरोज, भदोही से अतहर अंसारी, फूलपुर से जगन्नाथ पाल बसपा प्रत्याशी होंगे।

वाराणसी से सैयद नयाज अली और फिरोजाबाद में चौधरी बशीर पार्टी के नये प्रत्याशी घोषित किये गये हैं।

Related Articles

Back to top button