Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेश

नाबालिग को भगाने और दुष्कर्म का आरोपी भेजा गया जेल

भदोही,  उत्तर प्रदेश के भदोही जिले मेंनाबालिग को बहला फुसलाकर भाग ले जाने व दुष्कर्म करने के आरोपी को गुरुवार को पुलिस ने जेल भेज दिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र की एक नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने, दुष्कर्म करने व अभद्र विडियो वायरल करने के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बताया जाता है कि नाबालिग किशोरी के पिता की तहरीर पर गत 09 मई को आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया था।पुलिस अधीक्षक डा. मीनाक्षी कात्यायन, के निर्देश पर पुलिस अपहृता को पूर्व में बरामद करते हुए उक्त अभियोग से सम्बन्धित नामजद वांछित अभियुक्त अजीत कुमार राय ,निवासी चकमनी रायपुर को 15 मई को मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन ज्ञानपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी को उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के बाद आज जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button