Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेशलखनऊ
कांग्रेस में शामिल हो गए स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे उत्कृष्ट
रायबरेली, बसपा और भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे उत्कृष्ट मौर्य ने आज कांग्रेस में शामिल हो गए. महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्कृष्ट का पार्टी में स्वागत किया. मनोज पांडेय के विरोध में उत्कृष्ट मौर्य ऊंचाहार से चुनाव लड़ चुके हैं.
बता दें, विधायक मनोज पांडेय के बीजेपी में जाने के बाद उत्कृष्ट मौर्य कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए. स्वामी प्रसाद के साथ ही उनके बेटे उत्कृष्ट ने भी कुशीनगर लोकसभा सीट से निर्दलीय नामांकन किया था. लेकिन ख़बरों के मुताबिक, अब उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया.