Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेशलखनऊ

उप्र विधान परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों ने ली शपथ

लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधान परिषद के नवनिर्वाचित 13 सदस्यों ने शुक्रवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

परिषद के सभापति कुँवर मानवेन्द्र सिंह ने नवनिर्वाचित सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ लेने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों में डॉ. महेंद्र सिंह, विजय बहादुर पाठक, अशोक कटारिया, संतोष सिंह, मोहित बेनीवाल, राम तीरथ सिंघल और धर्मेंद्र सिंह शामिल हैं।

इसके अलावा अपना दल (सोनेलाल) के कार्यवाहक अध्यक्ष और योगी सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने भी शपथ ली। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के विच्छेलाल रामजी और राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के योगेश चौधरी को भी शपथ दिलाई गई।

समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्य बलराम यादव, शाह आलम उर्फ ​​​​गुड्डू जमाली और किरणपाल कश्यप ने भी शपथ ली। गौरतलब है कि सभी सदस्यों का चुनाव 14 मार्च को सर्वसम्मति से किया गया था।

Related Articles

Back to top button