Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेश
इटावा में कंटेनर ओर डंफर में टक्कर,एक मरा,चार घायल
इटावा, उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के जसवंतनगर इलाके में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास आगरा रोड पर कंटेनर और डंफर के बीच हुई टक्कर में डंफर में सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि उसके परिवार समेत चार लोग घायल हो गए।
सभी घायलों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया है। सभी घायलों की हालात नाजुक बनी हुई है,पीड़ितों के शरीर अंग भंग हो गए है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने शुक्रवार को यहां बताया कि रात करीब 11 बजे के आसपास कंटेनर और डंपर के बीच हुई भिड़ंत में अपने परिवार के साथ कंटेनर में बैठ कर राजस्थान के भिवाड़ी जा रहे युवक राजेश कुशवाह की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी दो बेटो समेत चार लोग घायल हो गए, सभी को उपचार के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कर दिया गया है जहां सभी की हालात नाजुक बनी हुई है,पीड़ितों के शरीर अंग भंग हो गए है।