Breaking NewsMain Slidesभारत
आपात स्थिति में उतरा वायु सेना का अपाचे हेलिकॉप्टर , पायलट सुरक्षित
नयी दिल्ली, वायु सेेना का एक अपाचे हेलिकॉप्टर लद्दाख में आपात स्थिति में उतरने के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया, हालाकि इसमें सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं।
वायु सेना के प्रवक्ता ने गुरूवार को बताया कि यह अपाचे हेलिकॉप्टर बुधवार को संंचालन संंबंधी नियमित उडान पर था कि तकनीकी कारणों से इसे आपात स्थिति में उतरना पड़ा और ऊंचे पर्वतीय क्षेत्र में अचानक उतरने के दौरान यह क्षतिग्रस्त हो गया।
हेलिकॉप्टर में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं और उन्हें निकट के एयर बेस ले जाया गया है। इस घटना के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि वायु सेना अभी अपना सबसे बड़ा अभ्यास गगन शक्ति चला रही है और इसमें वायु सेना के हजारों वायु यौद्धा तथा छोटे बड़े प्लेटफार्म हिस्सा ले रहे हैं।