Breaking NewsMain Slides
आग से झुलसकर एक ही परिवार के आठ लोग घायल
हाजीपुर, बिहार में वैशाली जिले के विदुपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह आग से झुलसकर एक ही परिवार के आठ लोग घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि नावानगर गांव निवासी चंदा देवी के घर चाय बनाने के दौरान रसोई गैस सिलेंडर के पाइप से रिसाव होने से आग लग गयी। इस दुर्घटना तीन महिला, दो बच्चा समेत परिवार के आठ लोग झुलस गये।
सूत्रों ने बताया कि झुलसे सभी लोगों को हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिये पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) भेज दिया गया है।