Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेशप्रयागराज

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री रविवार को महाकुंभ में करेंगे कलाग्राम का उद्घाटन

प्रयागराज,  केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रविवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र में कलाग्राम का उद्घाटन करेंगे।

मंत्रालय की संयुक्त सचिव अमिता प्रसाद सारभाई ने बताया कि कलाग्राम केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा स्थापित महाकुंभ मेला में नागावासुकी क्षेत्र में भारद्वाज रोड पर 10 एकड़ से अधिक में विस्तृत एक सांस्कृतिक स्थल है। इसे शिल्प, व्यंजन और संस्कृति सहित देश की मूर्त एवं अमूर्त धरोहर के माध्यम से भारत की समृद्ध विरासत को संवर्धित करने, संरक्षित करने व प्रदर्शित करने के लिए निर्मित किया गया है।

सारभाई ने बताया कि कलाग्राम महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए भारतीय सांस्कृतिक धरोहर का केंद्र बनेगा। इसमें विभिन्न राज्यों की लोक कलाएं, हस्तशिल्प, संगीत, नृत्य और प्रदर्शनियां प्रस्तुत की जाएंगी। 12 ज्योतिर्लिगों के आकार में तैयार अनोखे कलाग्राम का उद्देश्य भारतीय लोक कला, संस्कृति और परंपराओं को जीवंत मंच प्रदान करना है। इसमें देशभर के कोने-कोने से आए कलाकारों, शिल्पकारों व कलाविदों को उनकी असाधारण प्रतिभा एवं चिरकालिक परम्पराओं को प्रदर्शित करने के लिए एक ही छत के नीचे लाने का प्रयास किया गया है।

Related Articles

Back to top button