Breaking NewsMain Slidesअयोध्याउत्तर प्रदेश

शादी समारोह में मारपीट में दो बारातियों की मौत, एक गंभीर

प्रताप गढ़, उत्तर प्रदेश के प्रताप गढ़ जिले में थाना क्षेत्र लाल गंज के चकोडिया गांव में शनिवार की देर रात एक शादी समारोह में डीजे पर डांस कर रहे वधू पक्ष की शराब के नशे में चूर बारातियों के साथ मारपीट में दो बारातियों की मौत हो गयी जबकि एक गंभीर रूप् से घायल हो गया हो गया ।

अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय ने आज बताया कि बारात लीला पुर से चकोडिया गांव में आई थी , रात में डी जे पर डांस कर रहे वधू पक्ष के लोगों का बारातियों से विवाद हो गया। विवाद में बात इतनी बढ़ी कि दोनों पक्षाें के बीच लाठी डंडे चले जिसमे 3 बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां पर डाक्टरों ने इंद्र प्रीत (32) और पवनदीप (22) को मृत घोषित कर दिया , घायल विशाल का इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया कि मृतक व घायल जालंधर जिले के है रिश्तेदारी में बारात में शामिल होने के लिए आए थे। मामले में संदिग्ध 9 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है तहरीर मिलते ही सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button