Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेशसहारनपुर
प्राइमरी स्कूल के बच्चों से कार धुलवाने के मामले की होगी जांच
सहारनपुर, सहारनपुर जिले में सरकारी प्राइमरी स्कूलों के बच्चों से पढ़ाई के अलावा अन्य काम जैसे परिसरों की साफ सफाई कराना, निजी काम लेना की घटनाएं आम बात हो गई है।
वहीं सोशल मीडिया पर आज एक वीडियो जारी हुआ है जिसमें ब्लाक पुंवारका क्षेत्र के प्राइमरी स्कूल के चार बच्चे स्कूल परिसर में खड़ी कार पानी से धोते हुए दिख रहे हैं। एक बच्चा गाड़ी की सफाई कर रहा है, दूसरा पानी डाल रहा और दो बच्चे पानी के पाइप पकड़े हुए हैं।
इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए बेसिक शिक्षाधिकारी कोमल चौधरी ने खंड शिक्षाधिकारी को जांच कर शीघ्र ही रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। कोमल चौधरी ने कहा कि रिपोर्ट मिलने पर वह दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगी।