Breaking NewsMain Slidesराज्य

महिला सशक्तिकरण की दिशा में लगातार काम कर रही प्रदेश सरकार : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव

भोपाल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कहा कि राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में लगातार काम कर रही है और इसी दिशा में निर्णय लेते हुए महिलाओं को मिलने वाले 33 प्रतिशत आरक्षण को बढ़ाकर 35 प्रतिशत किया गया है।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बयान जारी करते हुए कहा कि राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में लगातार काम कर रही है और इसी दिशा में निर्णय लेते हुए महिलाओं को मिलने वाले 33 प्रतिशत आरक्षण को बढ़ाकर 35 प्रतिशत किया गया है। मध्यप्रदेश देश में पहला राज्य बना है जो महिलाओं को शासकीय सेवाओं में 35 प्रतिशत आरक्षण दे रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज इंदौर से प्रदेश की एक करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों को 1250 रूपये की नवम्बर माह की किश्त भेजी जा रही है। उनके खातों में 1573 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। साथ ही सिलेंडर रीफिल के लिये 26 लाख बहनों को 55 करोड़ रूपये अंतरित करेंगे। 55 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खातों में 333 करोड़ रूपये की राशि भी खाते में डालेंगे। दिव्यांगों को लेपटॉप, मोटोराइज्ड ट्राईसिकल सहित अन्य सहायक उपकरण भी वितरित करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि सरकार विकास के साथ जनसुविधाएं देने का काम कर रही है।

Related Articles

Back to top button