Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेशलखनऊ

बीआरसी रामपुर मथुरा मे प्रधान व प्रधानाध्यापकों की संगोष्ठी उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित देश के संपूर्ण विकास के लिए शिक्षा बहुत जरूरी- ज्ञान तिवारी

रामपुर मथुरा,सीतापुर विकासखंड रामपुर मथुरा के बीआरसी प्रांगण में गुरुवार को खंड शिक्षा अधिकारी उदय मणि पटेल के मार्गदर्शन में प्रधान व प्रधानाध्यापकों की संगोष्ठी व उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया|जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सेवता विधायक ज्ञान तिवारी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की तत्पश्चात परिषदीय विद्यालय हरिहरपुर नहरवाल के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया|

कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय अभनापुर के छात्रों द्वारा पर्यावरण जागरूकता पर लघु नाटिका कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया|कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि विधायक ज्ञान तिवारी ने सम्बोधित करते हुए कहा देश के संपूर्ण विकास के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है जब समाज का हर बच्चा शिक्षित होगा तो देश अपने-आप तरक्की की ओर आगे बढ़ेगा उन्होंने कहा व्यक्ति के विकास की मूल जड़ शिक्षा ही है इसलिए सरकार की मंशा है की बेसिक शिक्षा को मजबूत किया जाए तभी देश तरक्की को और आगे बढ़ेगा साथ ही उन्होंने कहा विद्यालय के कायाकल्प योजना के तहत ग्राम प्रधान प्राथमिक विद्यालयों का विकास करें विद्यालय में हर संभव संसाधन मुहैया कराने में जनप्रतिनिधि के रूप में सहयोग दें प्रधान और प्रधानाध्यापक मिलकर शिक्षा की गुणवत्ता सुधारें और प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को लाने व उनके विकास में सहभागी बने।

उन्होंने प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा विद्यालय के कार्यों को प्राथमिकता के साथ अपनी नैतिक एवं सामाजिक जिम्मेदारी समझे साथ ही विद्यालयों में महिला अध्यापिकाओं के लिए एक शौचालय की भी व्यवस्था कराई जाए उन्होंने कहा आज कॉन्वेंट स्कूलों से ज्यादा होनहार बच्चे बेसिक स्कूलों से निकलकर आगे बढ़ रहे हैं और अच्छी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं उन्होंने पर्यावरण सुरक्षा,बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ व नारी सशक्तिकरण पर अपने विचार भी व्यक्त किए| विधायक ज्ञान तिवारी ने प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा के गुणवत्ता सुधारने और बच्चों को एक बेहतर वातावरण देने के लिए प्रमुख सहयोगियों को एक कड़ी में जुटकर कार्य करने को भी कहा।

उन्होंने बीएसए समेत ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी की शिक्षा के क्षेत्र मे चलाए जा रहे अनेक सुधारात्मक कार्यक्रम की सराहना की। वही खंड शिक्षा अधिकारी उदय मणि पटेल ने कहा कि सुधार के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा और सरकार द्वारा योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा है।इस दौरान एसआरजी मदनेश मिश्रा ने भी शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे सुधारात्मक प्रयासों पर सभी को अवगत कराया| कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यालयों प्रधानाध्यापकों व प्रधानों को विधायक द्वारा सम्मानित किया गया|कार्यक्रम में महिला शिक्षिकाओं व शिक्षकों द्वारा टीएलएम मेले का भी प्रदर्शन किया गया जिसमें विकासखंड के कई विद्यालयों के शिक्षिकाओं व शिक्षकों ने प्रतिभाग किया जिसे देखकर विधायक ज्ञान तिवारी ने सभी को प्रोत्साहित व सराहना की|

अंत में खंड शिक्षा अधिकारी उदय मणि पटेल द्वारा मुख्य अतिथि विधायक ज्ञान तिवारी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया|कार्यक्रम का संचालन संदीप व विनायक मिश्रा द्वारा किया गया|कार्यक्रम मे एडीओ पंचायत ज्ञानेंद्र कुमार भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष जंग बहादुर यादव राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष विनायक मिश्रा महिला शिक्षक संघ की जिला मंत्री दीप्ति शुक्ला ब्लॉक अध्यक्ष मंजरी सिंह एआरपी पंकज मिश्रा,हाजरा खातून,राजमन यादव,उमेश वर्मा,मुकेश कुमार लाल जी यादव,आशुतोष पांडे सहित ब्लॉक के सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक व प्रधान मौजूद रहे|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button