Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेशसहारनपुर

स्कूली बच्चों के हाथ में झाडू देख एसडीएम ने बीएसए को लिखा पत्र

सहारनपुर, उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के नकुड़ क्षेत्र में स्थित एक प्राइमरी स्कूल में बच्चों को झाड़ू लगाते देख एसडीएम का पारा चढ़ गया और उन्होने बगैर देरी के बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिख विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश कर दी।

एसडीएम नकुड़ संगीता राघव दीवाली की छुट्टी के बाद दैदपुरा गांव स्थित प्राइमरी स्कूल में निरीक्षण के लिए पहुंची थीं। एसडीएम ने देखा कि स्कूली छात्र हाथों में झाडू लिए हुए हैं और उनसे स्कूल के शिक्षकों द्वारा सफाई का काम लिया जा रहा है। उन्हाेने स्कूल में गंदगी और अव्यवस्था देखकर प्रधान अध्यापक और अध्यापकों से पूछताछ की लेकिन वे कोई सटीक उत्तर नहीं दे पाए।

एसडीएम संगीता राघव ने स्कूल के प्रधानाध्यापक और अन्य अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी कोमल सांगवान से कहा है। कोमल सांगवान ने बृहस्पतिवार सुबह कहा कि वह खंड शिक्षा अधिकारी से भी इस संबंध में रिपोर्ट तलब करेंगी और एसडीएम साहब का पत्र मिलने पर संबंधितों के खिलाफ अवश्य कार्रवाई करेंगी। जिले में इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। प्राइमरी स्कूलों में अभी भी संसाधनों का भारी अभाव है जबकि सरकार के प्रयास हैं कि सरकारी प्राइमरी स्कूल के छात्रों को स्कूलों में स्तरीय बुनिया दी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं लेकिन इसका दूर-दूर तक अभाव साफ दिखता हैं।

Related Articles

Back to top button