Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेशलखनऊ

पर्यटन पर आधारित लघु फिल्मों का प्रदर्शन 16 दिसम्बर से

लखनऊ, प्रयागराज में 16 दिसंबर से संस्कृति और पर्यटन की लघु फिल्मों के तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय समारोह में फिल्म जगत की नामचीन हस्तियां हिस्सा लेंगी।

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने सोमवार को बताया कि उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के सभागार में आयोजित समारोह में पर्यटन पर दुनिया की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। यह विश्व का एकमात्र फिल्म समारोह है जो संस्कृति और पर्यटन के लिए समर्पित है।

उन्होने बताया कि 16 से 18 दिसंबर तक आयोजित आईएफएफसी में सिने जगत की कई नामी हस्तियां शामिल हो रही हैं, जिनमें बोनी कपूर (फिल्म निर्माता और निर्देशक), सुनील दर्शन (प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक), कुणाल कोहली (फिल्म निर्देशक-निर्माता, लेखक और अभिनेता), अभिनय देव (फिल्म निर्देशक), मनोज जोशी (फिल्म, टीवी और थिएटर अभिनेता), प्रीति सप्रू (अभिनेत्री, निर्माता और निर्देशक), गुरमीत चौधरी (फिल्म और टीवी अभिनेता), राजेश पुरी (अभिनेता), मंजरी फडनीस (अभिनेत्री), इंदिरा कृष्णा (फिल्म और टीवी अभिनेत्री), सुभाष सहगल (फिल्म संपादक) की प्रमुख उपस्थिति रहेगी।

श्री सिंह ने बताया कि महाकुंभ-2025 से पहले प्रयागराज में यह आयोजन निश्चित तौर पर फिल्म प्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित करेगा। इस तीन दिवसीय फिल्मोत्सव में देश-विदेश की कई प्रतिष्ठित फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी, जो संस्कृति और पर्यटन के विभिन्न पहलुओं को उजागर करेंगी। समारोह में फिल्मों के निर्माता, निर्देशक और कलाकार अपनी फिल्मों के निर्माण प्रक्रिया तथा अनुभव भी साझा करेंगे।

पर्यटन मत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश के फिल्म बनाने वालों के लिए यह फिल्मोत्सव स्वर्णिम अवसर है। फेस्टिवल में उत्तर प्रदेश के फिल्मकारों को राज्य में बनी फिल्मों के लिए पुरस्कारों का विशेष वर्ग रखा गया है। इस समारोह में फिल्मों की प्रविष्टियों और दर्शकों के प्रवेश को निःशुल्क रखा गया है।

संस्कृति और पर्यटन की लघु फिल्मों के अंतरराष्ट्रीय समारोह के सातवें संस्करण में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, अज़रबैजान, बेल्जियम, ब्राज़ील, बलगारिया, क्रोशिया, कनाडा, क्यूबा, फ्रांस, फिजी, जर्मनी, इजरायल, ईरान, इटली, जेदाह, लिथुआनिया, लेबनान, न्यूज़ीलैंड, पुर्तगाल, पाकिस्तान, पनामा, रूस, स्पेन, साउथ कोरिया, साउथ अफ्रीका, सऊदी अरब, स्वीडन, यूनाइटेड किंगडम (यूके), अमेरिका, उज्बेकिस्तान, ज़िम्बाब्वे इत्यादि की फिल्में शामिल होंगी।

Related Articles

Back to top button