Breaking NewsMain Slidesआजमगढ़उत्तर प्रदेश

आजमगढ़ में हुआ सर्वदेव आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के इटौरा चंदेश्वर स्थित सर्व देव आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज का सोमवार को उद्घाटन किया गया।

कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे गुरु गोरक्षनाथ आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ए. के.सिंह ने कहा कि आयुर्वेद एक जीवन पद्धति है जिसको स्वस्थ रहने के लिए सभी को अपनाना होगा और बेहतर बनाने के लिए आयुर्वेद चिकित्सा से जुड़े शिक्षकों को गुणवत्ता पर ध्यान भी देना होगा । छात्र और शिक्षक के बेहतर समन्वय से ही आयुर्वेद के माध्यम से समाज को स्वस्थ बनाया जा सकता है ।

समारोह को बतौर विशिष्ट अतिथि महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार शर्मा और भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व राज्यसभा सदस्य और पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डॉ अशोक बाजपेई ने भी संबोधित किया ।

प्रोफेसर एके सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में वाराणसी एक जमाने में आयुर्वेद का प्रमुख केंद्र था लेकिन गुणवत्ता पर ध्यान नहीं देने की वजह से पिछड़ता चला गया । आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए आयुर्वेद चिकित्सा पहली बार इतना ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है । उन्होंने कहा कि आयुर्वेद दिनचर्या रात्रिचर्या और ऋतुओं की खान पान की व्यवस्था पर आधारित है । उन्होंने आयुर्वेद कॉलेज के शिक्षकों तथा शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को इस बात पर जोर दिया कि प्रत्येक कॉलेज जो पांच गांव गोद लिए गए हैं वहां पर आयुर्वेद के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए इसके अलावा उन्होंने आयुर्वेद चिकित्सा क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल करने पर भी जोर दिया ।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा कि सामाजिक उत्थान में भी आयुर्वेदिक चिकित्सा का बहुत महत्व है इस गुणवत्तापरक बनाना होगा । इस कार्य के लिए सभी संसाधन जरूरी है और शिक्षकों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है । उन्होंने इस कार्य में प्रबंध तंत्र को भी ध्यान देने के लिए कहा । प्रोफेसर शर्मा ने कहा कि शिक्षा ज्ञान संस्कार एवं सांस्कृतिकयुक्त होना चाहिए क्योंकि चिकित्सक बनने के बाद सबसे ज्यादा ध्यान मानवता पर देना पड़ता है ।

बतौर विशिष्ट अतिथि भाजपा की वरिष्ठ नेता पूर्व सदस्य राज्यसभा और पूर्व मंत्री प्रोफेसर अशोक वाजपेई ने कहा कि यहां शिक्षा का जिस तरह विकास हो रहा है इससे साफ जाहिर है कि आने वाले दिन में सर्व देव आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज आयुर्वेद चिकित्सा के क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित होगा । पूरी दुनिया का ध्यान आयुर्वेद चिकित्सा पर है । इसलिए अब भारत की जिम्मेदारी और बढी है । आयुर्वेद की चिकित्सा पद्धति की गुणवत्ता पर और ध्यान देना होगा आयुर्वेद के विस्तार से पूरी दुनिया में भारत का गौरव बढ़ रहा है उन्होंने आग्रह किया कि यहां से ऐसे चिकित्सक निकले कि पूरी दुनिया में यहां का डंका बजे ।

इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर एके सिंह विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर कुलपति प्रदीप कुमार शर्मा व पूर्व सांसद डॉक्टर अशोक वाजपेई ने फीता काटकर किया । इसके बाद समारोह स्थल पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । मंच पर तीनों अतिथियों को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और अंगवस्त्रम देकर उन्हें सम्मान पत्र भेंट किया गया । इसके बाद आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य निलेश मासुरकर ने सर्व देव आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला और मैनेजमेंट की सराहना की ।

उन्होंने उपस्थित लोगों को भरोसा दिलाया कि यहां पर आयुर्वेद के क्षेत्र में बेहतर शिक्षा दी जाएगी ताकि यहां से अच्छे आयुर्वेदिक चिकित्सक निकले और पूरे देश में यहां का नाम रोशन करें । कार्यक्रम में ऑल इंडिया चिल्ड्रन केयर एजुकेशनल एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष डॉक्टर कृष्ण मोहन त्रिपाठी ने सभी का आभार व्यक्त किया । इस कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध संचालक रंगकर्मी सुनील विश्वकर्मा ने किया ।

Related Articles

Back to top button