Breaking NewsMain Slidesबिज़नेस

रियलमी ने लांच किया 14एक्स 5जी स्मार्टफोन

लखनऊ, देश की जानी मानी स्मार्ट फोन प्रदाता कंपनी रियलमी ने गुरुवार को यहां मिड रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में अपना नया उत्पाद रियलमी 14 एक्स 5जी स्मार्टफोन पेश किया।

कंपनी का दावा है कि 14 हजार 999 रुपये के शुरुआती मूल्य में 6000एमएएच बैटरी के साथ सेगमेंट का यह पहला आईपी69 स्मार्टफोन है। कंपनी के प्रोडक्ट स्ट्रैड्जी मैनेजर देवेन्द्र सिंह ने बताया कि रियलमी 14एक्स 5जी की पहली सेल 18 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से 22 दिसंबर तक चलेगी। इस सेल में रियलमी.कॉम और फ्लिपकार्ट पर 1000 रुपये तक के बैंक ऑफर तथा हमारे मेनलाईन चैनल्स पर क्रेडिट कार्ड ईएमआई उपलब्ध होंगी। साथ ही ग्राहकों को रियलमी.कॉम और मेनलाईन चैनलों पर एक साल की एक्सटेंडेड वॉरंटी भी दी जाएगी।

उन्होने बताया कि स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में यह सबसे अत्याधुनिक स्मार्टफोन है। रियलमी 14एक्स 5जी में सेगमेंट का पहला आईपी69 डस्ट एवं वॉटर रज़िस्टैंस और मिलिटरी-ग्रेड शॉक रज़िस्टैंस दिया गया है, जो 6000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी और 45 वॉट की चार्जिंग के साथ आता है। इसमें सोनिकवेव वॉटर इजेक्शन और रेनवॉटर स्मार्ट टच जैसी विशेषताएं दी गई हैं।

इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 5जी चिपसेट दिया गया है, जो सुगम यूज़र अनुभव प्रदान करता है। रियलमी 14एक्स 5जी तीन आकर्षक रंगों क्रिस्टल ब्लैक, गोल्डन ग्लो और ज्वेल रेड में उपलब्ध होगा। इसका 6जीबी+128जीबी का वैरिएंट 14 हजार 999 रुपये में तथा 8जीबी+128जीबी का वैरिएंट 15 हजार 999 रुपये में मिलेगा।

Related Articles

Back to top button