Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेशप्रयागराज

प्रयागराज में यूपीपीएससी में छात्रों का धरना समाप्त

प्रयागराज, प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा पूर्व की भांति ‘एक दिन-एक पाली’ में कराने और आरओ /एआरओ पर समिति का गठन करने के फैसले से संतुष्ट छात्रों का धरना प्रदर्शन फिलहाल समाप्त कर दिया गया है।

छात्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष पंकज पांडेय ने कहा “ सरकार ने हमारी 90 फीसदी मांगे मान ली है और पूरी उम्मीद है कि बची हुयी मांगों पर भी गठित कमेटी सहानुभूति पूर्वक विचार करेगी। इसलिये हम धरना खत्म करने जा रहे हैं। धरना स्थल पर कुछ छात्र अभी भी है जो अपनी स्वेच्छा से हैं और उनका संघर्ष समिति के आंदोलन से कोई लेना देना नहीं है।”

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दखल के बाद आयोग ने गुरुवार को पीसीएस की पुरानी ‘एक दिवसीय परीक्षा’ व्यवस्था बहाल करने का निर्णय लिया था। हालांकि समीक्षा अधिकारी (आरओ) सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) के लिए भी पुरानी व्यवस्था बहाली को लेकर छात्रों का यूपीपीएससी आंदोलन आज सुबह तक जारी था। दोपहर बाद छात्रों ने समिति की रिनोर्ट आने तक आंदोलन को स्थगित करने का फैसला लिया है।

इससे पहले आंदोलित प्रतियोगी छात्रों का कहना था कि पीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा पूर्व की भांति ‘एक दिन-एक पाली’ में कराने की घोषणा कर दी लेकिन आरओ /एआरओ पर निर्णय नहीं लेकर समिति गठित करने की बात कर आयोग छात्र आंदोलन को बांटने का काम किया है।

उनका कहना है कि अगर पीसीएस की परीक्षा कराई जा सकती है तो आरओ/एआरओ की क्यों नहीं। इससे पहले भी तो यहीं परीक्षाएं ‘एक दिन-एक पाली’ में कराई जा चुकी हैं। हालांकि अधिकारियों के समझाने के बाद छात्रों ने समिति की रिपोर्ट आने तक अपना आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया।

प्रतियोगी छात्रों ने लोक सेवा आयोग के बाहर दो नंबर को धरना प्रदर्शन शुरु किया था। छात्र रात भर सड़क पर डटे रहे।

Related Articles

Back to top button