Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेशप्रयागराज

प्रधानमंत्री मोदी ने ली महाकुम्भ मेला क्षेत्र में लगी आग की घटना की जानकारी

लखनऊ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से महाकुम्भ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना की पूरी जानकारी ली।

मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री को सम्पूर्ण तथ्यों से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने बताया कि फायर ब्रिगेड एवं एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम ने समय रहते आग पर काबू पाया गया। कोई हताहत नहीं हुआ है और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुआ है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

मुख्यमंत्री ने घटना के बाद आग की चपेट में आये क्षेत्र का दौरा किया और जानकारी हासिल की। उन्होने अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश भी दिये।

गौरतलब है कि रविवार शाम करीब चार बजे महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 में स्थित गीता प्रेस के पांडाल समेत अन्य कुछ पांडालों में आग लग गयी थी। मौके पर त्वरित कार्रवाई करते हुये आग पर काबू पा लिया गया। प्रयागराज के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंदर ने कहा कि आज शाम करीब साढे चार बजे कुंभ क्षेत्र के सेक्टर 19 में आग लगने की सूचना मिली थी। अग्निशमन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। गीता प्रेस के साथ 10 प्रयागवाल के टेंट में भी आग फैलने की सूचना मिली थी जिसको बुझा लिया गया है। स्थिति सामान्य है, किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।

Related Articles

Back to top button