Breaking NewsMain Slidesभारत
PM मोदी ने महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर दी श्रद्धांजलि
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई की जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर एक संदेश में कहा, “साहस और देशभक्ति की सच्ची प्रतिमूर्ति, निडर झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। आज़ादी की लड़ाई में उनकी बहादुरी और प्रयास पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे। विपरीत परिस्थितियों में उनके नेतृत्व ने दिखाया कि सच्चा दृढ़ संकल्प क्या होता है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील की यात्रा पर हैं।
रानी लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजों के खिलाफ 1857 की क्रान्ति के दौरान लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त किया। उस समय वह 29 वर्ष की थीं।