Breaking NewsMain Slidesअंतर्राष्ट्रीय

PM मोदी गुयाना के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार ‘द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ से सम्मानित

जॉर्जटाउन/नयी दिल्ली, गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्टेट हाउस में आयोजित एक समारोह में गुयाना के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार ‘द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ से सम्मानित किया है।

प्रधानमंत्री मोदी को यह पुरस्कार उनकी दूरदर्शी राजनीति, वैश्विक मंच पर विकासशील देशों के अधिकारों की वकालत करने, वैश्विक समुदाय के लिए असाधारण सेवा और भारत-गुयाना संबंधों को मजबूत करने की उनकी प्रतिबद्धता के लिए दिया गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को पुरस्कार स्वीकार करते हुए इस सम्मान को भारत के लोगों और दोनों देशों के लोगों के बीच गहरे ऐतिहासिक संबंधों को समर्पित किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनकी राजकीय यात्रा भारत-गुयाना मित्रता को और गहरा करने की दिशा में भारत की निरंतर प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

प्रधानमंत्री गुयाना के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होने वाले केवल चौथे विदेशी नेता हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा ‘मुझे गुयाना के सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ से सम्मानित करने के लिए राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली का तहे दिल से शुक्रिया। यह भारत के 140 करोड़ लोगों की पहचान है।’

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पोस्ट किया ‘भारत के लिए एक और शानदार क्षण, जब पीएम नरेन्द्र मोदी को गुयाना के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार, ‘द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ से सम्मानित किया गया। ‘ग्लोबल साउथ के अधिकारों के लिए पीएम की वकालत और भारत की विकास यात्रा को दुनिया के साथ साझा करने को देखते हुए यह पुरस्कार उनके दूरदर्शी नेतृत्व की सच्ची पहचान है।’

Related Articles

Back to top button