Breaking NewsMain Slidesभारत

PM मोदी से मिले CM विजयन , विशेष राहत पैकेज की मांग की

नयी दिल्ली, केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने मंगलवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि श्री विजयन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की है। श्री विजयन सोमवार शाम राजधानी दिल्ली पहुंचे थे।

दोनों नेताओं की भेंट के दौरान क्या बातचीत हुई इस बारे में आधिकारिक तौर पर अभी कुछ नहीं कहा गया है लेकिन सूत्रों का कहना है कि श्री विजयन ने राज्य के वायनाड जिले में पिछले महीने भूस्खलन के कारण हुई जानमाल की हानि की भरपाई के लिए राज्य को विशेष राहत पैकेज देने की मांग की है।

केरल सरकार ने भूस्खलन के कारण करीब दो हजार करोड़ रूपये के नुकसान का आकलन किया है। केरल सरकार ने वायनाड में स्थिति सामान्य बनाने के लिए पहले 900 करोड़ रूपये के शुरूआती पैकेज की मांग की थी।

Related Articles

Back to top button