Breaking NewsMain Slidesअंतर्राष्ट्रीय

PM मोदी की राष्ट्रपति पुतिन को जीत की बधाई,जानें और क्या हुई बातचीत

नयी दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को टेलीफोन पर वहां चुनाव में उनकी पुन: जीत पर बधाई दी और रुस की जनता की शांति और समृद्धि की कामना व्यक्त की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रुसी राष्ट्रपति से बाचतीत में रुस-यूक्रेन संघर्ष का समाधान बातचीत और कूटनीतिक तरीके से हल करने के भारत के मत को दोहराया।

प्रधानमंत्री कार्यालय की एक विज्ञप्ति के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन फोन पर वार्ता के दौरान आने वाले वर्षों में दोनों देशों के बीच विशिष्ट रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की दिशा में ठोस प्रयास करने पर सहमत हुए ।

विज्ञप्ति के अनुसार दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न मुद्दों में प्रगति की भी समीक्षा की और आपसी हित के क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

बयान में कहा गया है, ‘‘रूस-यूक्रेन संघर्ष पर चर्चा करते हुए, प्रधानमंत्री ने इसके संभावित समाधान के लिए बातचीत और कूटनीति का रास्ता अपनाने के भारत के मत को दोहराया।” भारत इस संघर्ष को लेकर शुरू से अपनी इस राय पर कायम है।

Related Articles

Back to top button