Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेशबस्ती

देव दीपावली पर देवरिया से वाराणसी भेजे जायेंगे एक लाख दीपक

देवरिया, धार्मिक नगरी वाराणसी में 15 नवम्बर को देव दीपावली के अवसर पर देवरिया से गोबर से निर्मित एक लाख दिये नि:शुल्क भेजे जायेंगे।

गर पालिका परिषद गौरा, बरहज की अध्यक्ष स्वेता जायसवाल ने आज यहां बताया कि देव दीपावली पंद्रह नवंबर को देश भर में आस्था व विश्वास के साथ मनायी जायेगी।इस अवसर पर धार्मिक स्थलों,देवालयों पर भारी संख्या में दीप प्रज्ज्वलित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में भव्य और दिव्य देव दीपावली आयोजित की जा रही है।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम हेतु नगर पालिका गौरा, बरहज की देख रेख में संचालित कान्हा गौशाला से प्राप्त गोबर से स्वयं सहायता समूह की 50 महिलाओं द्वारा निर्मित एक लाख दिये उपहार स्वरूप नगर पालिका गौरा बरहज की ओर से वाराणसी भेजे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उक्त नि:शुल्क दिये वाराणसी पर्यटन अधिकारी राजेंद्र रावत नोडल अधिकारी, वेयर हाउस को प्रदान किये जायेंगे।

Related Articles

Back to top button