Breaking NewsMain Slidesअयोध्याउत्तर प्रदेश
मिल्कीपुर विधान सभा का उपचुनाव पांच फरवरी को
लखनऊ, समाजवादी पार्टी (सपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिये नाक का सवाल बनी अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव पांच फरवरी को होगा।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चंद्रशेखर ने बताया कि मिल्कीपुर (सु) विधानसभा उपचुनाव के लिये अधिसूचना दस जनवरी को जारी की जायेगी जबकि मतदान पांच फरवरी और मतगणना आठ फरवरी को संपन्न होगी।
अधिसूचना जारी होते ही नामांकन प्रक्रिया शुरु हो जायेगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी है जबकि नामांकन पत्रों की जांच 18 जनवरी को होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 20 जनवरी तय की गई है। निर्वाचन प्रक्रिया 10 फरवरी तक पूरी कर ली जाएगी।
गौरतलब है कि मिल्कीपुर के विधायक अवधेश प्रताप के अयोध्या का सांसद निर्वाचित होने के बाद रिक्त हुयी इस सीट पर उपचुनाव कराये जा रहे हैं।