Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेशलखनऊ

मायावती ने कहा, दिल्ली विधानसभा चुनाव में बसपा करेगी बेहतर प्रदर्शन

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजनीति में हाशिये पर टिकी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने उम्मीद जतायी है कि उनकी पार्टी अपने बलबूते पर दिल्ली विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी।

मायावती ने एक्स हैंडल पर लिखा “ दिल्ली विधानसभा का आमचुनाव आगामी 5 फरवरी 2025 को एक चरण में होगा। चुनाव आयोग द्वारा इस बारे में की गयी घोषणा का स्वागत। बीएसपी यह चुनाव अपनी पूरी तैयारी व दमदारी के साथ अकेले अपने बलबूते पर लड़ रही है। उम्मीद है कि पार्टी इस चुनाव में ज़रूर बेहतर प्रदर्शन करेगी।”

उन्होने कहा “ चुनाव लोकतंत्र की रीढ़ है और बाहुबल व धनबल से दूर रहने वाली गरीबों-मजलूमों की पार्टी बीएसपी आयोग से यह उम्मीद रखती है कि वह स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने के क्रम में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के साथ ही साम्प्रदायिकता व अन्य घिनौने प्रचार से चुनाव को दूषित होने से बचाएगा।”

Related Articles

Back to top button