Breaking NewsMain Slidesराज्य
मायावती ने की नफे सिंह राठी की हत्या की निंदा
लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने हरियाणा के बहादुरगढ़ में आईएनएलडी के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या की भर्त्सना की है और इसे हरियाणा की बदहाल कानून व्यवस्था का परिणाम बताया है।
मायावती ने सोमवार को एक्स पर पोस्ट किया “ हरियाणा प्रदेश के इ.ने. लोकदल के प्रमुख श्री नफे सिंह राठी की बहादुरगढ़ में दिन-दहाड़े गोली मारकर की गयी हत्या की घटना अति-दुखद, चिन्तनीय व कानून-व्यवस्था के मामले में सरकारी का प्रतीक। सरकार घटना को गंभीरता से के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करे।”
गौरतलब है कि हरियाणा के बहादुरगढ़ में रविवार को श्री राठी गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी।