इटावा में विवाहिता ने आर्थिक तंगी से परेशान हो दी जान
इटावा, उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के कोतवाली इलाके के कटरा साहब खान मोहन में आर्थिक तंगी की शिकारपांच बच्चों की मां ने जहरीला पदार्थ का सेवन करके जान दे दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने सोमवार को बताया कि रविवार को 39 साल की महिला साइना ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया, जिसे परिजनों ने उपचार के लिए मुख्यालय के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। नाजुक हालत होने पर महिला को बेहतर उपचार के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
महिला का पति ई रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। महिला ने रविवार दोपहर फिनायल पी लिया जिससे उसकी हालत खराब हो गई। परिवार के लोग उसको तुरंत ही जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करते हुए उसे सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। सोमवार सुबह हालत बिगड़ने के कारण उसकी मृत्यु हो गई।