Breaking Newsउत्तर प्रदेशगोरखपुर

कुशीनगर: अनशन कर रहे 10 लोगों में से तीन की हालत गंभीर,भेजा गया अस्पताल

कुशीनगर, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में रामकोला थाना क्षेत्र में राशन दुकान के चयन में कथित अनियमितता के विरोध में तीन दिनों से चल रहे आमरण अनशन से 10 ग्रामीणों की हालत बिगड़ गई है ।स्वास्थ्य विभाग के टीम ने तीन लोगों की स्थिति गंभीर बताई है ।

बताया जा रहा है पूरा मामला रामकोला ब्लाक के अडरौना गांव का है। जहां राशन दुकान के लिए समूह की महिलाओं के नाम पर चयन होना है। ग्रामीणों का आरोप है कि ब्लॉक अधिकारी सत्ता पक्ष के दबाव में गांव के प्रधान के रिश्तेदार के समूह को अनुचित वरीयता दे रहे हैं। ग्रामीणों की मांग है कि चारों समूहों में से पारदर्शी तरीके से चयन किया जाए।

अनशन पर बैठे ग्रामीणों की बिगड़ती हालत को देखते हुए मौके पर पहुंचे डॉक्टर एसके गुप्ता के अनुसार भूख हड़ताल के कारण लोगों में कमजोरी आ गई है। कई लोगों का बीपी भी बढ़ गया है। विशेष रूप से अनशनकारी हरिहर और राजेश भारती की स्थिति चिंताजनक है। स्थिति को गंभीर देखते हुए मरीज को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामकोला ले जाया गया है,जहां उनका इलाज चल रहा है।

Related Articles

Back to top button