Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेशगोरखपुर

देवरिया में करणी सेना के सदस्य की गोली मारकर हत्या

देवरिया, उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के एकमात्र क्षेत्र में करणी सेना के एक युवक की अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। इस हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

सूत्रों के अनुसार क्षेत्र के ग्राम हौली बलिया निवासी विनीत सिंह के पुत्र विशाल सिंह(22) की शनिवार की रात अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर फरार हो गये। मृतक युवक करणी सेना का सक्रिय सदस्य था। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने मौके पर जाकर मामले की पड़ताल की है।

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने रविवार को यहां बताया कि एकौना क्षेत्र में शनिवार की रात एक बाईस वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थिति में शव मिला है।

उन्होंने बताया कि पुलिस शव को पोस्टमार्टम को भेजकर परिजनों की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर रही है। उन्होंने बताया की परिजन युवक की हत्या की बात बता रहे हैं।

Related Articles

Back to top button