Breaking NewsMain Slidesआजमगढ़उत्तर प्रदेश

आने वाला वक्त सिर्फ राजग का,विपक्ष होगा जमीदोज: जयंत चौधरी

मुजफ्फरनगर, राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी ने दावा किया कि आने वाले समय में सिर्फ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ही सत्ता रहेगी और सभी विपक्षी दलों का सूपड़ा साफ हो जायेगा। मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में भोपा क्षेत्र के गांव बेलडा में जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि आने वाले समय में सब पार्टियों का सूपडा साफ हो जायेगा केवल एनडीए की सत्ता रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी मिथलेश पाल को दोबारा से आपकी सेवा करने के लिए भेजा है। चौधरी अजित सिंह ने भी मिथलेश पाल को आपके बीच प्रत्याशी बनाकर भेजा था जिस पर आपने उन्हे जिताकर विधानसभा में भेज दिया था।

जयन्त चौधरी ने कहा “ त्यौहारो के अवसर पर मैं यहां पहुंचा हूं। इस क्षेत्र से आपने हमेशा से आर्शीवाद दिया है। यहां आपके समक्ष अनेक समस्याएं है। अब मिथलेश पाल आपके बीच में रहकर सेवा करेगी। गन्ने का भाव बढाने के लिए जो सरकार से मांग रखी गयी है शीघ्र ही किसानों को बढे हुए गन्ने का दाम मिलेगा। सरकार ने आपकी मांग पर मोरना चीनी मिल का विस्तारीकरण के लिए बजट जारी किया है। ”

उन्होेंने कहा कि सांसद चंदन चौहान ने क्षेत्र में विकास कार्य कराने के लिए जो सरकार को प्रस्ताव भेजे थे वे सभी मंजूर हो गये है और अब 24 करोड रूपये से क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी। बेलडा से भोकरहेडी से सड़क का निर्माण होगा। पिता चौधरी अजित सिंह एक इंजीनियर थे लेकिन मैंने फाइनेंस में मास्टर डिग्री ली है जिसका पूरा लाभ मैं युवाओं को आगे बढाने के लिए करूंगा।

रालोद अध्यक्ष ने कहा कि 2014 में ईपीएफओ में 11 करोड 80 लाख पंजीकृत खाते थे जो अब बढ़कर 29 करोड 90 लाख तक पहुंच गये है। जिस तरह से श्रमिकों की संख्या बढ गयी है उसी हिसाब से सरकार नये नये रोजगार भी उपलब्ध करा रही है।

नगर पंचायत भोकरहेडी के इंटर कालेज में आयोजित जनसभा में बोलते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने उन्हे सम्मान देते हुए सरकार में शामिल कर लोकदल का सम्मान रखा है। सरकार के हर फैसले और निर्णय का समर्थन सरकार मे शामिल घटकदल और उनके नेताओं व कार्यकर्ताओं को करना चाहिए। अब चुनाव का वक्त है लोकदल कार्यकर्ताओं को ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है। सभी लोग छोटी छोटी इकाईयों में बंटकर और अपने आप को प्रत्याशी मानकर लोकदल की प्रत्याशी के लिए वोट मांगे तथा उन्हे जिताये।

उन्होंने कहा कि रालोद जाति पाति पर विश्वास नहीं रखता इसलिए उन्होंने पिछडे वर्ग की महिला को प्रत्याशी बनाकर आपके बीच भेजा है। चौ चरण सिंह का शुरू से ही यह प्रयास रहा कि पिछडे वर्ग के लोगों केा आगे बढाकर सत्ता में भागीदारी दी जाये और वर्तमान सरकार यह सब कर रही है। इसके बाद उन्होंने क्षेत्र के ग्राम जटवड कटिया के इंटर कालेज में आयोजित जनसभा में सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि आपको ये मौका मिला है इसलिए आप रालोद प्रत्याशी को विजयी बनाकर विधानसभा में भेजे ताकि आपके क्षेत्र का और अधिक विकास हो सके।

श्री चौधरी ने कहा कि पूर्व सरकारों ने कभी भी तकनीकि शिक्षा पर कोई ध्यान नहीं दिया लेकिन यह सरकार युवाओ को तकनीकि शिक्षा देकर उन्हे आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि गांवो ंके विद्युतीकरण के लिए जो प्रस्ताव दिये गये थे उस पर काम शुरू हो चुका है सरकार ने इस बार आईटी क्षेत्र के लिए 6000 करोड रूपये का बजट दिया है। हमने अनेक आईटीआई को स्वंयसेवी संस्थाओं के सहयोग से उच्चीकृत करने का प्रयास किया है।

Related Articles

Back to top button