Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेशप्रयागराज

हरदोई में भीषण सड़क हादसा,11 मरे

हरदोई , उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के बिलग्राम क्षेत्र में बुधवार दोपहर डीसीएम की टक्कर से आटो सवार 11 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में बच्चों के साथ मां और दो सगी बहनें भी शामिल हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि 15 सवारियों को लेकर ओवरलोड आटो माधवगंज से बिलग्राम की तरफ आ रहा था कि सामने से तेज रफ्तार से आ रही डीसीएम ने बाइक सवार को बचाने के प्रयास में ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे आटो पलट गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को सीएचसी पहुंचाया, लेकिन इस हादसे में तीन बच्चों के साथ छह महिलाओं और दो पुरुषों को मिलाकर 11 लोगों की मौत हो गई जबकि आटो चालक समेत चार लोग घायल हो गए। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली और पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर व्यवस्था कराईं।

सूत्रों ने बताया माधौगंज क्षेत्र के पहुतेरा निवासी संजय कुमार बिलग्राम-माधवगंज के बीच ऑटो चलाते हैं। बुधवार दोपहर भी वह सवारियां लेकर बिलग्राम की तरफ आ रहे थे। आटो में पुरुष, महिलाओं और बच्चों समेत 15 सवारियां थीं। आटो जुजुआमऊ मोड़ के पास पहुंचा ही था। उसी समय सामने से डीसीएम आ रही थी। उसके सामने बाइक सवार बिलग्राम के अलीगढ़ निवासी रमेश आ गए। डीसीएम की गति अधिक थी और चालक ने तेजी से उसे मोड़ा और डीसीएम सामने से आ रहे ऑटो में टक्कर मार दी , जिससे आटो पलट गया और उसमें सवार सभी लोग फंस गए।

घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलग्राम भेजा,। जहां पर डॉक्टर ने 10 लोगों की मौत की पुष्टि की है। हादसे में मायके से लौट रहीं सांडी के गुर्रा निवासी रोशनी और उनके पांच वर्ष की पुत्री वंशिका और एक पुत्र के पुत्र प्रांसू, माधौगंज के पटियनपुरवा की सुनीता और उनकी आठ वर्षीय पुत्री आंशी, बिलग्राम के इटौली निवासी राधा उसकी बहन अल्लीगढ़ निवासी निर्मला के साथ उनकी रिश्तेदारी की ही नीलम,मल्लावां के मझगांव की माधुरी के साथ ही आटो चालक संजय की बुआ के पुत्र सुरसा क्षेत्र के सर्रा निवासी विमलेश कुमार और मल्लावां के पटेल नगर पूर्वी निवासी सत्यम कुमार की मौत हो गई। जबकि रोशनी के पति वालेश्वर, चालक संजय समेत तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको उपचार के लिए मेडिकल कालेज भेजा गया यहाँ भी एक की मौत हो गयी जिसके बाद हादसे में मृतकों की संख्या 11 पहुँच गयी।

भीषण हादसे की सूचना पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन मौके पर पहुंचे और मृतकों की पहचान के बाद घरवालों को बुलाया। घायलों को उपचार के लिए लखनऊ भेजा गया। एसपी ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच कराई जा रही है।घटना के बाद पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लिया है ।

Related Articles

Back to top button