Breaking NewsMain Slidesबिज़नेस
सोना मजबूत, चांदी में गिरावट
इंदौर, स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना मजबूत बना रहा हालांकि चांदी सस्ती बिकी। आज चांदी सिक्का स्थिर रहा।
विदेशी बाजार में सोना 2549 डालर व चांदी 3010 सेन्ट रुपये प्रति औंस बिकी।
उल्लेखनीय है कि सोना- चांदी के भाव में देर रात तक फेरबदल होता रहता है।
सोना 79600 रुपये प्रति 10 ग्राम।
चांदी 90500 रुपये प्रति किलोग्राम।
चांदी सिक्का 1050 रुपये प्रति नग।