Breaking NewsMain Slidesआगराउत्तर प्रदेश

सीसीटीवी कैमरों की नजर में रहेगा वृंदावन का चप्पा चप्पा

मथुरा,बाँकेबिहारी की नगरी वृंदावन का चप्पा चप्पा अब सीसीटीवी कैमरों से लैस होने जा रहा है। प्रस्तावित व्यवस्था में कोतवाली में स्थापित कंट्रोल रूम में पुलिस कर्मी बैठ कर ही हाई तकनीकी से लैेस सीसीटीवी कैमरों को 90 डिग्री पर घुमाकर आसपास की गतिविधियों पर नजर रख सकेंगे। अधिकृत सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि इसके साथ स्थापित होने वाले आईपी स्पीकर से पुलिसकर्मी अपना संदेश भी वृंदावन की सड़कों पर मौजूद श्रद्धालुओं को दे सकेंगे। 22.01 करोड़ के इस प्रोजेक्ट के लिए शासन ने आठ करोड़ रुपये अवमुक्त कर दिए हैं।

उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने वृंदावन के परिक्रमा मार्ग सहित अन्य प्रमुख मार्गों को सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरेयुक्त बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा था। इसमें आईपी आधारित सीसीटीवी और पीए सिस्टम का प्रावधान किया गया था। इसकी अनुमानित लागतरू 237684 लाख प्रस्तावित की गई थी। जिससे कवर क्षेत्र नेशनल हाईवे से विद्यापीठ चाराहा (लगभग 6.5 किमी), रमणरेती चौकी से केसी घाट (लगभग 4.6 किमी), एक्सप्रेसवे चैकी से प्रेम मंदिर रोड क्रॉसिंग (लगभग 11.3 किमी), पागल बाबा से रंग जी मंदिर (लगभग 4 किमी), अटल्ला चुंगी से विद्यापीठ चैराहा (लगभग 0.9 किमी), काली दह, बिहार घाट, चीर घाट, माली पाड़ा, हरीनिकुंज, गौतम पाड़ा, पक्का चबूतरा, विद्यापीठ से मंदिर रोड (भावना स्वीट, जमुना भवन), स्नेह बिहारी मंदिर, आठखंभा, रंगीली कुंज तक, रामताल, वीआईपी पार्किंग प्रेम मंदिर, एनआरआई ग्रीन, श्री गरुड़ गोविंद मंदिर चौक शामिल किए गए हैँ।

उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि शासन ने इस प्रोजेक्ट को स्वीकृति प्रदान कर दी है। कार्यदायी संस्था द्वारा जल्द ही इसकार्य के लिए टेंडरिंग प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इसमें बुलेट कैमरा 159, मल्टी सेंसर कैमरा (360 डिग्री) 15, पीटीजेड कैमरा 28,आइपी स्पीकर 132 आदि होंगे। सी ई ओ ने बताया कि कैमरों से नजर रखते हुए श्रद्धालुओं को मंदिर में भीड़, रोड पर जाम आदि आवश्यक सूचनाओं की जानकारी दी जा सकेगी।

Related Articles

Back to top button