बुमराह की उपलब्धता पर संदेह,अर्शदीप पर भरोसा: राेहित शर्मा
चैंपिंयंस ट्राफी और इंग्लैंड के खिलाफ एक दिवसीय श्रृखंला के लिये टीम की घोषणा के बाद पत्रकारों से बातचीत में राेहित ने कहा “ हम जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता को लेकर निश्चित नहीं हैं, इसलिए हम चाहते थे कि अर्शदीप सिंह आकर वह भूमिका निभायें। हमने केवल तीन सीमर लिए हैं क्योंकि हम इन ऑलराउंडरों को अपने साथ रखना चाहते थे।”
मोहम्मद सिराज को टीम में नहीं लिये जाने के फैसले पर उन्होने कहा “ यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह (मोहम्मद सिराज) हमारे साथ नहीं हैं। अर्शदीप ने बहुत ज़्यादा वनडे नहीं खेले हैं, लेकिन वह हमेशा सफ़ेद गेंद से खेलते रहे हैं, इसलिए मैं यह नहीं कहूँगा कि उनके पास अनुभव नहीं है और मोहम्मद शमी सफ़ेद गेंद क्रिकेट के दिग्गज रहे हैं। हर्षित ने भी अपनी क्षमता दिखाई है।
यशस्वी जायसवाल के चयन को लेकर पूछे गये सवाल पर उन्होने कहा “ हमने उन्हें पिछले कुछ महीनों में उनके प्रदर्शन के आधार पर चुना है, हालाँकि उन्होंने हाल के दिनों में कोई वनडे नहीं खेला है, लेकिन हम उनकी क्षमता जानते हैं।”
घरेलू क्रिकेट में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटरों की भागीदारी पर पूछे गये सवाल पर उन्होने कहा “ पिछले 6-7 सालों में ऐसा समय नहीं आया जब हम 45 दिनों तक घर पर बैठे रहे हों। हमारा घरेलू सत्र अक्टूबर में शुरू होता है और उस समय भारत भी काफी क्रिकेट खेलता है। जो खिलाड़ी कुछ खास प्रारूप नहीं खेल रहे हैं और उनके पास समय है और घरेलू क्रिकेट हो रहा है, तो वे खेलेंगे।”
उन्होने कहा “ मैंने 2019 में नियमित रूप से टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू किया है, आपके पास शायद ही कोई समय हो। जब आप साल भर इतना अधिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं तो आपको तरोताजा होने और आगामी सत्र के लिए अपने दिमाग को सही करने के लिए कुछ समय की भी आवश्यकता होती है। अब यह अनिवार्य कर दिया गया है कि अगर आपके पास समय है तो आपको घरेलू क्रिकेट खेलना होगा।”