Breaking NewsMain Slidesआगराउत्तर प्रदेश

बांकेबिहारी महराज के दर्शन को उमड़ा जनसैलाब

मथुरा,जन जन के आराध्य ठाकुर बांकेबिहारी महराज के प्राकट्य दिवस पर शुक्रवार को अपार जन समूह ठाकुर के दर्शन को मन्दिर में उमड़ पड़ा। लगभग ढाई लाख श्रद्धालुओं ने आज दर्शन किये।

इस आयोजन के लिए मन्दिर को आज नई नवेली दुल्हन की तरह सजाया गया था। राजभोग दर्शन के समय निधिवन राज से गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा मन्दिर पहुंची तो वातावरण धार्मिकता से भर गया। शोभायात्रा में 56 भक्त मक्खन से भरी सजी सजाई मटकियों को लेकर आगे चल रहे थे। राजभोग सेवा के समय इस मक्खन को स्वामी हरिदास की बधाई के रूप में ठाकुर को अर्पित किया गया तथा बाद में इसका वितरण भक्तों में किया गया।

बांकेबिहारी मन्दिर के सेवायत आचार्य ज्ञानेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि आज बालभोग में ठाकुर को गर्म हलुआ का प्रसाद विशेष रूप से लगाया गया था, जहां खीर और मक्खन के प्रसाद को दोपहर बाद तक भक्तों में बांटा गया वहीं हलुआ प्रसाद सुबह से लेकर देर शाम मन्दिर बन्द होने के पहले तक भक्तों में बांटा गया।

उन्होने बताया कि कुछ जोशीले युवकों ने तो ठाकुर के प्राकट्य दिवस के अवसर पर मिल्क केक भी काटा तथा भक्तों में वितरित किया। उधर एसएसपी शैलेष कुमार पाण्डे ने बताया कि आज लगभग र्ढाइ लाख भक्तों ने बांकेबिहारी मन्दिर में दर्शन और पूजन किया। इस बार इस प्रकार की व्यवस्था की गई थी कि दर्शन में किसी को असुविधा न हो साथ ही किसी प्रकार की घटना न घटे। उन्होंने कहा कि बिहारीजी महराज की कृपा से किसी प्रकार की अप्रिय घटना नही घटी।

Related Articles

Back to top button