Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेशसहारनपुर

स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के कामकाज से खफा प्रमुख सचिव ने दी चेतावनी

सहारनपुर, सहारनपुर के नोडल अफसर प्रदेश के कृषि विभाग के प्रमुख सचिव रविंद्र ने सहारनपुर में चल रही विभिन्न सरकारी परियोजनाओं की समीक्षा की और उनके कामकाज पर भारी असंतोष जताया।

एक प्रशासनिक अधिकारी ने इस संबंध में शनिवार को बताया कि प्रमुख सचिव रविंद्र ने स्मार्ट सिटी की तीन परियोजनाओं की समीक्षा में पाया कि निर्माण कार्य गुणवत्तापरक नहीं है। कार्यों भी समयावधि में पूरे नहीं किए जा रहे हैं। उन्होंने निर्माण एजेंसियों के कामकाज पर गहरा रोष जताया और उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी मनीष बंसल, सीडीओ सुमित राजेश महाजन, सीएमओ डा. प्रवीण कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए प्रणय कृष्ण आदि अफसर उपस्थित रहे। प्रमुख सचिव रविंद्र ने स्मार्ट सिटी के सीईओ एवं नगरायुक्त संजय चौहान और जिलाधिकारी के साथ स्मार्ट परियोजनाओं का निरीक्षण किया।

अपने दौरे के दौरान जिला नोडल अधिकारी और प्रमुख सचिव रविंद्र ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने प्राथमिक विद्यालयों में लक्ष्यों के मुताबिक बच्चों का दाखिला ना होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जो निर्माण एजेंसियां परियोजनाओं के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता व समयावधि का ध्यान नहीं रख रही हैं उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

जिले की सभी सीएचसी और पीएचसी पर रिक्त पदों को भरा जाए। दूध समितियों को पुनर्जीवित किया जाए। उन्होंने इसी के साथ कानून व्यवस्था की भी समीक्षा की और जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर पुलिस अफसरों से जानकारी ली और सड़क हादसों को रोकने के उचित कदम उठाने के निर्देश दिए।

लोक निर्माण विभाग के एचसीएन प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के बारे में प्रमुख सचिव को कोई जानकारियां नहीं दे पाए। जिस पर प्रमुख सचिव ने अपनी नाराजगी जताई। कुल मिलाकर ज्यादातर विभागों का कामकाज और अधिाकारियों का रवैया असंतोषजनक पाया गया।

Related Articles

Back to top button