Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेशप्रयागराज

मुख्यमंत्री योगी ने कहा,माफिया समाजवादी पार्टी के गले के हार रहे

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर जबरदस्त हमले बोलते हुए सभी माफियाओं को सपा के गले का हार बताया।

मुख्यमंत्री योगी ने फूलपुर में सहसों के कसेरूआ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी दीपक पटेल के समर्थन में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए राज्य की डबल इंजन की सरकार का हाथ मजबूत करने कि लोगों से अपील की। उन्होंने सपा पर सीधे निशाना साधते हुए कहा कि इनका विकास से कोई लेना देना नहीं है। ये लोगों को गुमराह करके आपस में बांटने का काम करते हैं।

उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में जो कुछ भी परिवर्तन दिखता है वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हो रहा है। मेडिकल काॅलेज स्थापना के कार्य हों, चाहे काशी का भव्य देव दीपावली कार्यक्रम रहा हो, अयोध्या धाम का दीपोत्सव कार्यक्रम रहा हो, चाहे गंगा एक्सप्रेस-वे को मेरठ से प्रयागराज को जोड़ने का हो, चाहे वह 2025 का भव्य और दिव्य कुंभ का हो, केवल भाजपा की डबल इंजन की सरकार कर सकती है जबकि सपा का कोसो दूर इससे कोई नाता नहीं है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सपा का विकास से ,युवाओं, किसानों, व्यापारियों से कोई मतलब नहीं है, इनका एक ही सिद्धांत है “सब का साथ और सैफई परिवार का विकास।” इससे ऊपर यह सोच भी नहीं सकते। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने पहले भी कहा था उत्तर प्रदेश की धरती को दंगा मुक्त बनाएंगे। प्रदेश में खनन, नकल, वन, पशु कोई भी माफिया हो उनसे सख्ती से निपटने पर सपा को इससे पीड़ा होती है।

उन्होने कहा कि नकल माफिया को बचाने के लिए कितना प्रयास किया, लेकिन बच नहीं पाएंगे। जितने भी दुर्दांत और खतरनाक माफिया है वह सभी सपा के गले के हार हैं। इन्हीं से उनकी आजीविका चलती है। उन्हीं के भरोसे यह लोग जीते हैं। श्री योगी ने कहा कि किसी ने जब युवाओं के लिए सुचिता पूर्ण तरीके से परीक्षाएं और जब सरकार युवाओं के हित के लिए कार्य करती है तब पार्टी विरोधियों को तकलीफ होती है। हमने कहा था युवाओं के हित के साथ खिलवाड़ करने वाले के साथ हम भी खिलवाड़ करेंगे। हमारे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की किसी को छूट नहीं मिलनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button