Breaking NewsMain Slidesअयोध्याउत्तर प्रदेश

बहराइच की डीएम होंगी प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित

बहराइच, उत्तर प्रदेश में बहराइच की जिलाधिकारी मोनिका रानी को ‘जिले का सम्पूर्ण विकास’ की श्रेणी में प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिये चयनित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि रचनात्मक प्रतिस्पर्धा, नवाचार, प्रतिकृति और सर्वाेत्तम प्रथाओं के संस्थागतकरण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से देश भर में सिविल सेवकों द्वारा किए गए अनुकरणीय कार्यों को मान्यता देने तथा पुरस्कृत करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार की स्थापना की गई है। अवार्ड की विशेषता यह है कि देश के 700 से अधिक जिलों में से ‘‘जिले का सम्पूर्ण विकास’’ की श्रेणी के लिए 10 जिले चयनित किये गये हैं। प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिए चयनित किये गये देश के 10 जिलों में बहराइच उत्तर प्रदेश का अकेला जिला है जिसे वर्ष 2023 के लिये प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिए चुना गया है।

प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिए चयन चार जटिल प्रक्रियाओं स्क्रीनिंग कमेटी, एक्सपर्ट कमेटी, सिटीज़न फीडबैक, एम्वाईड कमेटी की नज़रों से गुज़रने के उपरान्त एक उच्च स्तरीय समिति के द्वारा सम्बन्धित जिले का भ्रमण कर ज़मीनी हकीकत को परखा जाता है। उसके बाद प्रधानमंत्री के अनुमोदनोपरान्त चयनित जिलों की सूची को अन्तिम रूप दिया जाता है।

जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जिले में ‘सेवा से संतृप्तिकरण अभियान’ की सफलता के लिए जिले के लोगों और जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुये‘प्रधानमंत्री पुरस्कार 2023’ आमजन को समर्पित किया है।

Related Articles

Back to top button