Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेशलखनऊ
आनंदीबेन पटेल ने बच्चों के साथ मनाया जन्मदिवस,योगी ने दी बधाई
लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गुरुवार को राजभवन में बच्चों के साथ अपना जन्मदिवस मनाया।
इस अवसर पर राज्यपाल ने बच्चों को भोजन परोसा और उनके साथ खुशियां बांटी। उन्होंने कहा कि बच्चों की मुस्कान से बढ़कर कोई उपहार नहीं है और उनके साथ समय बिताना एक विशेष अनुभव है। यह आयोजन राज्यपाल जी के सादगी और सेवा भाव का प्रतीक बनकर सभी के लिए प्रेरणादायक रहा।
इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजभवन पहुंचे और राज्यपाल को बुके एवं राम नाम की पुस्तक भेंट कर उन्हे जन्मदिन की शुभकामनायें दीं।
राज्यपाल ने बच्चों से बातचीत करते हुए उनकी शिक्षा, रुचियों और सपनो के बारे में जाना। बच्चों ने भी राज्यपाल को अपने हाथों से बनाए हुए पेंटिंग, पत्र और कार्ड उपहार स्वरूप भेंट किए।