Breaking NewsMain Slidesभारत

ड्रग तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे अमित शाह

नयी दिल्ली, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को यहां “ मादक पदार्थ तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा” पर क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे।

गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां बताया कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा आयोजित इस सम्मेलन का उद्देश्य ड्रग तस्करी की बढ़ती समस्या और राष्ट्रीय सुरक्षा पर इसके प्रभाव, विशेष रूप से उत्तर क्षेत्र के आठ राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों, से निपटने पर ध्यान केंद्रित करना है।

गृह मंत्री इस अवसर पर मादक दवाओं को नष्ट करने के पखवाड़े का शुभारंभ, ब्यूरो के भोपाल क्षेत्रीय इकाई के नए कार्यालय परिसर का उद्घाटन और मानस-2 हेल्पलाइन के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में विस्तार की शुरुआत करेंगे।

सम्मेलन में राष्ट्रीय नारकोटिक्स हेल्पलाइन ‘मानस’ पोर्टल से राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की ‘एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स’ के साथ समय पर जानकारी साझा करने, ड्रग तस्करी के खिलाफ राज्यों की प्रगति और नार्कोटिक्स समन्वय तंत्र की प्रभावशीलता पर चर्चा की जाएगी। साथ ही राज्य फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशालाओं की कार्यक्षमता को मजबूत करने और उन्हें अधिक प्रभावी बनाने , ड्रग तस्करी के खिलाफ प्रयासों को मजबूत करने के लिए निदान डेटाबेस के उपयोग, ड्रग से संबंधित मामलों के शीघ्र निपटारे के लिए विशेष अदालतों की स्थापना और ड्रग तस्करी तथा इनके दुरुपयोग से निपटने के लिए सभी एजेंसियों के बीच संपूर्ण सरकार दृष्टिकोण पर विचार-विमर्श किया जाएगा। मादक पदार्थ नष्ट करने के पखवाड़े के दौरान 2411 करोड़ रूपये मूल्य के 44,792 किलोग्राम मादक पदार्थ नष्ट किये जायेंगे।

सरकार ने ड्रग तस्करी के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस नीति’ अपनाई है जिससे ड्रग के खतरे को कम किया जा सके। गृह मंत्रालय संस्थागत ढांचे को मजबूत करने, सभी नार्को एजेंसियों के बीच समन्वय और व्यापक जनजागरूकता अभियान की तीन सूत्रीय रणनीति पर चल 2047 तक नशामुक्त भारत के लक्ष्य को हासिल करेगा।

सम्मेलन में आठ प्रतिभागी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के राज्यपाल, उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री , वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न केन्द्रीय मंत्रालयों, विभागों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button