Breaking NewsMain Slidesमनोरंजन
आमिर के बाद सलमान को लेकर फिल्म बनायेंगे ए आर मुरुगदास
मुंबई, दक्षिण भारतीय फिल्मों के जानेमाने निर्देशक ए आर मुरुगदास , सलमान खान को लेकर फिल्म बना सकते हैं।
ए आर मुरुगदास ने आमिर खान को लेकर सुपरहिट फिल्म गजनी बनायी थी। फिल्न निर्माता साजिद नाडियाडवाला एक्शन एंटरटेनर फिल्म बनाने जा रहे हैं।
चर्चा है कि साजिद ने इस फिल्म में बतौर निर्देशक ए आर मुरुगदास को लिया है। फिल्म का बजट करीब 400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
फिल्म की शूटिंग गर्मियों में आरंभ होगी और साल के अंत तक चलेगी।इस फिल्म को साजिद की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म बताया जा रहा है। इस एक्शन थ्रिलर की शूटिंग भारत के कुछ हिस्सों के अलावा पुर्तगाल और अन्य यूरोपीय देशों में होगी।